Ringtone Set Karne Wala Apps 2024 (रिंगटोन सेट करने वाला ऐप)

आज के समय सभी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं और हर कोई फ़ोन में अपनी पसंद का रिंगटोन लगाना चाहता है तो ऐसे में आपके लिए Ringtone Set Karne Wala Apps काफी मददगार साबित हो सकते हैं।

इस पोस्ट में आपको 9 ऐसे रिंगटोन सेट करने वाले ऐप के नाम पता चलने वाले हैं जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और ये सभी ऐप इस कैटेगरी में सबसे ज्यादा डाउनलोड और रेटिंग वाले ऐप हैं।

इन सभी ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और इस पोस्ट में हर ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है जिस वजह से आप अपने अनुसार किसी भी एक ऐप को डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

Ringtone Set Karne Wala Apps?

रिंगटोन सेट करने वाला ऐप एक ऐसा ऐप होता है जिसकी मदद से आप अपने फ़ोन में पसंदीदा रिंगटोन सेट कर सकते हैं और जब चाहे तब उसे बदल भी सकते हैं।

इन ऐप पर आपको हर तरह के गाने मिल जाते हैं जिसे आप सेलेक्ट कर सकते हैं और अगर आपको नए गाने को अपना रिंगटोन बनाना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं।

तो चलिए अब उन ऐप के नाम और उसके बारे में सभी जानकारी विस्तार से जानते हैं जिससे आप अपने फ़ोन में रिंगटोन लगा सकें।

रिंगटोन सेट करने वाला ऐप (Ringtone Set Karne Wala Apps)

Ringtone Set Karne Wala Apps

1. ZEDGE

ZEDGE ऐप को इस लिस्ट में पहले नंबर पर रखा है क्यूंकि रिंगटोन सेट करने के मामले में गूगल प्ले स्टोर पर यह सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप है।

इस ऐप पर आपको सभी ट्रेंडिंग रिंगटोन मिल जाएंगे जिसे आप अपने फोन में सेट कर सकते हैं। आप इस ऐप को फ्री में और बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस ऐप की सबसे ख़ास बात है की इसमें आपको रिंगटोन के साथ साथ खूबसूरत वॉलपेपर भी मिलते हैं जिसे आप अपने होम और लॉक स्क्रीन पर सेट कर सकते हैं।

ऐप साइज35 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु1Cr+
ऐप डाउनलोड50Cr+

2. JioSaavn

JioSaavn एक बहुत ही पॉपुलर ऑनलाइन म्यूजिक ऐप हैं जहाँ सभी तरह के गाने उपलब्ध है। इस ऐप को हमने लिस्ट में दूसरे नंबर पर रखा है क्यूंकि एक तो पॉपुलर बहुत है और दूसरा इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है।

इस ऐप का इस्तेमाल आपमें से कई लोग पहले से ऑनलाइन गाने सुनने के लिए उपयोग कर रहे होंगे लेकिन अगर आपको पता नहीं हो तो मैं आपको बता देना चाहता हूँ की इस ऐप से रिंगटोन भी सेट कर सकते हैं।

यह ऐप JIO कंपनी का ही एक प्रोडक्ट्स है जो आपको गाना सुनने और रिंगटोन सेट करने की सुविधा प्रदान करता है। इस ऐप का इस्तेमाल हर कोई बहुत ही आसानी से कर सकता है।

ऐप साइज18 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु57L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

3. Wynk Music

Wynk Music एक बहुत ही पॉपुलर ऑनलाइन गाना सुनने वाला ऐप है और इस ऐप का इस्तेमाल रिंगटोन सेट करने के लिए भी किया जाता है।

आपमें से कई लोग इस ऐप का इस्तेमाल ऑनलाइन गाने सुनने के लिए कर रहे होंगे लेकिन अगर आपको पता नहीं है तो मैं आपको बता देना चाहता हूँ की इस ऐप से अपने अनुसार कोई सा भी रिंगटोन सेट कर सकते हैं।

यह ऐप एयरटेल कंपनी की है जो अपने एयरटेल यूजर को सुविधा प्रदान करती है। यह ऐप फ्री है और आप सब्सक्रिप्शन लेकर इस ऐप के ज्यादा से ज्यादा सुविधा का फायदा भी ले सकते हैं।

ऐप साइज24 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु56L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

4. Animals Ringtones

अगर आप अपने फोन में किसी एनिमल का आवाज रिंगटोन के लिए सेट करना चाहते हैं तो यह ऐप आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाले हैं।

इस ऐप में आपको अलग अलग एनिमल के आवाज मिलेंगे जिसे आप अपने पसंदीदा एनिमल के अनुसार रिंगटोन सेट कर सकते हैं।

अगर आप एनिमल लवर है और आपको एनिमल की आवाज सुनना अच्छा लगता है तो आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐप साइज22 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु2L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

5. Phone Ringtones and Wallpapers

Phone Ringtones and Wallpapers ऐप में आपको अच्छे रिंगटोन के साथ साथ शानदार वॉलपेपर भी मिलते हैं जिसका इस्तेमाल आप अपने फ़ोन में कर सकते हैं।

यह आपको हर तरह के गाने का रिंगटोन प्रदान करता है जिसे आप अपने पसंद अनुसार अपने फ़ोन में सेट कर सकते हैं। अपने फ़ोन में मनपसंद वॉलपेपर भी सेट कर सकते हैं।

यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है तो आप वहां से इसे डाउनलोड करके उपयोग कर सकते हैं। इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है।

ऐप साइज21 MB
ऐप रेटिंग3.9/5
ऐप रिव्यु1L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

6. Music Ringtones and Sounds

यह ऐप रिंगटोन सेट करने वाले ऐप में काफी पॉपुलर है जिसका इस्तेमाल करोड़ो लोग कर रहे हैं। यहाँ आपको सभी तरह के गाने मिल जाएंगे जिसे आप अपने पसंद अनुसार सेट कर सकते हैं।

इस ऐप में अपने पसंदीदा रिंगटोन का एक लिस्ट भी तैयार कर सकते हैं जिससे आपको हर बार अपने पसंद के रिंगटोन ढूंढने की मेहनत ना करना पड़े और आप आसानी से रिंगटोन सेट कर सकें।

इस ऐप पर आपको हर तरह के पुराने और नए गाने के रिंगटोन मिल जाएंगे। इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और रेटिंग भी 5 में से 4 स्टार की मिली है।

ऐप साइज17 MB
ऐप रेटिंग4.0/5
ऐप रिव्यु93T+
ऐप डाउनलोड1Cr+

7. Set Caller RingTone – Hello Tune

Hello Tune काफी फेमस ऐप है जिसका इस्तेमाल आपमें से कई लोग कर भी रहे होंगे जो आपको खुद की रिंगटोन बना कर सेट करने की सुविधा प्रदान करता है।

इस ऐप का इंटरफ़ेस काफी आसान है जिस वजह से हर कोई इस्तेमाल कर सकता है। आपको यहाँ कई सारे पुराने और ट्रेंडिंग गाने मिल जाते हैं जिसे आप रिंगटोन के लिए सेट कर सकते हैं।

यह ऐप आपको रिंगटोन के अलावा SMS, Alarm, और सभी तरह Notification के लिए भी अलग अलग तरह के म्यूजिक प्रदान करता है जिसे आप अपने पसंद अनुसार सेट कर सकते हैं।

ऐप साइज9.2 MB
ऐप रेटिंग4.1/5
ऐप रिव्यु32T+
ऐप डाउनलोड1Cr+

8. Ringtones App Song for Android

ये ऐप एंड्रॉइड फोन के लिए काफी शानदार रिंगटोन की लाइब्रेरी प्रदान करती है जिसे आप डाउनलोड करके कॉल, मैसेज, और अलार्म के रिंगटोन में सेट कर सकते हैं।

इस ऐप में आपको सभी लोकप्रिय गाने और ट्रेंडिंग गाने के रिंगटोन मिल जाते हैं जिसे आप अपने पसंद अनुसार सेट कर सकते हैं।

यह ऐप आपको 10,000+ रिंगटोन प्रदान करता है। इस ऐप को इस्तेमाल करना काफी आसान है जिस वजह से हर कोई इस्तेमाल कर सकता है।

अगर बात करे इस ऐप की डाउनलोडिंग की तो इसे 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार की रेटिंग भी दी गयी है।

ऐप साइज23 MB
ऐप रेटिंग4.0/5
ऐप रिव्यु2L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

9. Old Telephone Ringtones

यह ऐप आपको पुराने रिंगटोन सेट करने की सुविधा प्रदान करता है। यहाँ आपको पुराने ज़माने वाले टेलीफोन के रिंगटोन मिलेंगे।

अगर आप पहले के टेलीफ़ोन वाले रिंगटोन अपने फ़ोन में सेट करना चाहते हैं तो यह ऐप आपके लिए बहुत ही अच्छा होने वाला है।

इस ऐप में आपको Home Phone Ringing, Bell Telephone, Antique Telephone Rings, आदि तरह के सभी रिंगटोन मिल जाएंगे।

इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज15 MB
ऐप रेटिंग4.4/5
ऐप रिव्यु1L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

FAQs:

Q: सबसे अच्छा रिंगटोन सेट करने वाला ऐप कौन सा है?

Ans: अपने फ़ोन में रिंगटोन सेट करने के लिए सबसे अच्छा ऐप वही है जो आपको फ्री में अनलिमिटेड बार रिंगटोन बदलने का सुविधा प्रदान करें।

Q: रिंगटोन सेट करने वाला ऐप से गाने भी सुन सकते हैं?

Ans: जी, आप बिल्कुल रिंगटोन सेट करने वाला ऐप से गाने भी सुन सकते हैं।

Q: क्या रिंगटोन लगाने वाला ऐप से फ्री में रिंगटोन सेट कर सकते हैं?

Ans: हाँ, आप फ्री में रिंगटोन सेट कर सकते हैं।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में मैंने आपको गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध Ringtone Set Karne Wala Apps के नाम और उसके बारे में सभी जानकारी विस्तार से बताया हूँ।

अगर आपको इस पोस्ट में कोई जानकारी नहीं समझ आयी हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं और पोस्ट आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

ये भी पढ़ें:

Please Share

Leave a Comment