Photo Jodne Wala Apps 2024 (फोटो जोड़ने वाला ऐप)

नमस्कार दोस्तों, आज के इस पोस्ट में आपको 10 बेहतरीन Photo Jodne Wala Apps के नाम बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप अपने कई सारे अलग अलग फोटो को एक साथ जोड़ सकेंगे।

हमें कई बार अलग अलग फोटो को एक साथ जोड़ने की जरुरत होती है जिसके लिए ये ऐप आपको काफी ज्यादा मदद करने वाले हैं। आप इन ऐप के द्वारा फोटो को जोड़ने के साथ साथ एडिट भी कर सकते हैं।

मैंने इस पोस्ट में जितने भी ऐप के नाम बताए हैं वो सभी गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और इन ऐप को सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया और रेटिंग भी अच्छी दी गयी है।

मुझे कई बार अलग अलग फोटो को एक साथ जोड़ना होता है तो मैं इन्हीं में से किसी एक ऐप का इस्तेमाल करता हूँ जो बहुत ही आसानी से और कम समय में फोटो जोड़ देता है।

फोटो जोड़ने वाला ऐप के नाम और उसके बारे में जानने से पहले यह जान लेते हैं की फोटो जोड़ने वाला ऐप क्या है और इन ऐप को किस किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं।

फोटो जोड़ने वाला ऐप क्या होता है?

फोटो जोड़ने वाला ऐप आपको कई अलग अलग फोटो को एक साथ जोड़ने में मदद करता है। हमलोगों को कई बार किसी को बर्थडे विश करने या सोशल मीडिया पर अलग अलग फोटो को एक साथ जोड़कर शेयर करना होता है जिसके लिए ऐप की जरुरत पड़ती है।

इस पोस्ट में बताए गए ऐप ना केवल फोटो जोड़ने में बल्कि फोटो एडिटिंग में भी मदद करती है यानी की आप एक ही ऐप से फोटो एडिटिंग भी कर सकते हैं और जोड़ भी सकते हैं।

हमें कई बार अलग अलग कामों के लिए भी अलग अलग डॉक्यूमेंट को एक साथ जोड़कर एक फोटो में करना होता है तो आप अपने जरुरी कामो के लिए भी इन ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

फोटो जोड़ने वाला ऐप (Photo Jodne Wala Apps)

Photo Jodne Wala Apps

अब फोटो जोड़ने वाले सभी 10 ऐप के नाम और उस ऐप के बारे में सभी जानकारी डिटेल्स में जानेंगे। इस लिस्ट में सबसे ऊपर उन ऐप को रखा गया है जिसे गूगल प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया है।

1. PicsArt AI Photo Editor

Piscart ऐप को हमने इस लिस्ट में सबसे ऊपर रखा है क्यूंकि गूगल प्ले स्टोर पर इसे सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया है। यह ऐप काफी पॉपुलर है और इसे रेटिंग भी काफी अच्छी मिली है।

यह ऐप आपको दो अलग अलग फोटो को एक साथ जोड़ने में मदद करता है और आप बहुत ही आसानी से फोटो को एक साथ जोड़ सकते हैं और साथ ही एडिटिंग भी कर सकते हैं।

इस ऐप में कई सारे फीचर फीचर है जिसमें Editing effects & filter, Collage maker, Sticker Maker, Drawing Tool, आदि शामिल है।

ऐप साइज43 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु1Cr+
ऐप डाउनलोड100Cr+

2. Collage Maker – Photo Editor

Collage Maker ऐप एक काफी पॉपुलर फोटो जोड़ने वाला ऐप है जिसका अंदाजा आप इसके डाउनलोडिंग देखकर लगा सकते हैं। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.5 स्टार से ऊपर की रेटिंग दी गयी है।

अब इस ऐप के फीचर की बात करूँ तो इसमें photo collage maker, effect, templates, layouts, grids, stickers, fonts, filters, आदि शामिल हैं जिसका इस्तेमाल आप अपने जरुरत अनुसार कर सकते हैं।

यह ऐप आपको सेकंडों में 100 से भी ज्यादा ग्रिड लेआउट के साथ फोटो कोलाज बनाने में मदद करता है। कस्टम फोटो ग्रिड आकार, फोटो ग्रिड बॉर्डर और पृष्ठभूमि, आप खुद अपनी ग्रिड लेआउट डिज़ाइन कर सकते हैं।

ऐप साइज13 MB
ऐप रेटिंग4.7/5
ऐप रिव्यु25L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

3. Canva

Canva ऐप का नाम आप में से कई लोगों ने सुना होगा और कई सारे लोग इस्तेमाल भी कर रह होंगे। यह ऐप आपको फोटो जोड़ने के साथ साथ ढ़ेर सारे काम करने की फीचर प्रदान करता है।

यह एक काफी पॉपुलर है जिसमें फोटो से जुड़े सभी काम आसानी से किए जा सकते हैं। इसे दुनियाभर के सभी लोग इस्तेमाल कर रहे हैं और इसके कई सारे फीचर बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप इस ऐप में अलग अलग फोटो को एक साथ तो जोड़ ही सकते हैं साथ ही आप पोस्टर, बैनर, कार्ड, सोशल मीडिया पोस्ट, और ग्राफ़िक डिजाइनिंग से रिलेटेड सभी काम कर सकते हैं।

ऐप साइज23 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु1Cr+
ऐप डाउनलोड10Cr+

4. Photo Editor Pro

यह ऐप आपको फोटो जोड़ने के साथ साथ और भी कई सारे फीचर प्रदान करता है। ऐप काफी पॉपुलर है जिसका अंदाज़ा आप इसके डाउनलोडिंग देख कर लगा सकते हैं।

इस ऐप में 500+ स्टाइलिश इफेक्ट्स, फेस ट्यून, फोटो कोलाज, ब्लर फोटो, फिल्टर, ग्रिड, बैकग्राउंड बदलकर अपने फोटो को शानदार तरीकें से एडिट भी कर सकते हैं।

Photo Editor Pro ऐप में आपको कटआउट, इफेक्ट्स, फ़िल्टर, कोलाज, क्रॉप, फ़ॉन्ट्स, और भी कई सारे फीचर मिलते हैं जिसका इस्तेमाल आप अपने फोटो के लिए कर सकते हैं।

ऐप साइज20 MB
ऐप रेटिंग4.6/5
ऐप रिव्यु40L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

5. Photo Lab Picture Editor & Art

Photo Lab Picture Editor & Art ऐप का इस्तेमाल खासकर फोटो एडिटिंग के लिए किया जाता है लेकिन आप Photo Collages यानी की अलग अलग फोटो को एक साथ जोड़ भी सकते हैं।

इस ऐप के फीचर की बात की जाए तो इसमें आपको Neural Art Styles, Photo Frames, Realistic photo effects, Photo Collages, Photo Montages, आदि समेत कई सारे फीचर मिल जाएंगे।

फोटो लैब ऐप में एआई फोटो एडिटिंग के रूप में कई सारे सुविधा प्रदान करता है जिसकी मदद से आप अपनी फोटो को बेहतर बना सकते हैं। आप अपने क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके फोटो को अच्छे से एडिटिंग भी कर सकते हैं।

ऐप साइज22 MB
ऐप रेटिंग4/5
ऐप रिव्यु34L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

6. PicCollage

PicCollage ऐप आपको जन्मदिन, क्रिसमस, नए साल के लिए 3000 से अधिक डिज़ाइनों के साथ कोलाज और ग्रीटिंग कार्ड बनाने में मदद करता है।

इस ऐप में आपको कई सारे फीचर मिल जाएंगे जिसमें टेम्प्लेट, लेआउट या ग्रिड, क्रॉप और रीटच, फ़िल्टर, फ़ॉन्ट, फोटो, डूडल और स्टिकर शामिल है।

इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और रेटिंग भी 5 में से 4.5 स्टार की मिली है।

ऐप साइज28 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु15L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

7. Photo Editor & Collage Maker

Photo Editor & Collage Maker ऐप आपको बहुत ही आसानी से अलग अलग फोटो को एक साथ जोड़ने की सुविधा प्रदान करता है और आप अपने फोटो को अच्छे से एडिट भी कर सकते हैं।

यह आपको अपनी खुद की स्टाइल बनाने के लिए कई चित्र कोलाज लेआउट, फ़िल्टर, इफेक्ट्स, स्टिकर, बैकग्राउंड, टेक्स्ट और बहुत कुछ प्रदान करता है।

अब चलिए इस ऐप के कुछ फीचर की बात करते हैं जिसमें आप 25 से ज्यादा फोटो को एक साथ जोड़ सकते हैं, फोटो फ्रेम या फोटो ग्रिड के 300+ लेआउट, बैकग्राउंड, स्टिकर, फ़ॉन्ट और डूडल, फ़िल्टर, टेक्स्ट, आदि फीचर शामिल है।

ऐप साइज16 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु8L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

8. Photo Collage Maker & Editor

इस ऐप का नाम सुनकर आपको पता लग ही गया होगा की यह ऐप फोटो कोलाज निर्माता और एडिटिंग ऐप है। इस ऐप को बहुत ही आसानी से और फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह आपको फोटो ग्रिड कोलाज मेकर, कस्टम ग्रिड फोटो आकार, फोटो कोलाज फ्रेम, और बैकग्राउंड का चयन करने की अनुमति देता है। यह मुफ़्त में सुंदर फोटो कोलाज बनाने का सुविधा प्रदान करता है।

आपके लिए इस ऐप में फोटो कोलाज बनाना बहुत ही आसान है जिसके लिए आपको सबसे पहले फ़ोटो सेलेक्ट करने हैं उसके बाद फोटो को अच्छे से व्यवस्थित करने हैं फिर फोटो कोलाज फ़्रेम कस्टमाइज़ करना है।

इस ऐप में शामिल फीचर कुछ इस प्रकार हैं जिसमें फोटो कोलाज मेकर, फ़िल्टर, शानदार स्टिकर, फोटो ग्रिड कोलाज मेकर, और भी कई सारे फीचर शामिल हैं।

ऐप साइज30 MB
ऐप रेटिंग4.6/5
ऐप रिव्यु1L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

9. Photo collage maker – Photo frame

फोटो कोलाज मेकर एक फ्री पिक्चर कोलाज और पिक्चर फ्रेम मेकर ऐप है। आपको बस कोलाज लेआउट या फ्रेम सेलेक्ट करने हैं, फिल्टर, स्टिकर, फोटो पर टेक्स्ट और फोटो एडिटिंग करने हैं।

यह ऐप आपको 20 फोटो तक इमेज कॉम्बिनर, 100+ फ़्रेम कला, फोटो ग्रिड 400+ लेआउट, 150+ बैकग्राउंड चेंजर, 70+ फिल्टर और इफेक्ट्स, 1000+ स्टिकर और विभिन्न टेक्स्ट स्टाइल प्रदान करता है।

इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यह 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और रेटिंग भी 5 में से 4.5 स्टार से ऊपर की मिली है।

ऐप साइज17 MB
ऐप रेटिंग4.6/5
ऐप रिव्यु21T+
ऐप डाउनलोड50L+

10. Collage Maker – Photo Editor

कोलाज मेकर ऐप से 100 कोलाज बना सकते हैं और साथ ही विभिन्न प्रकार की बैकग्राउंड चुन सकते हैं और नए लेआउट, स्टिकर, टेक्स्ट और कई अन्य चीज़ों का इस्तेमाल फोटो में कर सकते हैं।

इस ऐप में फ़्रेम और ग्रिड के 100+ से अधिक लेआउट, एआई कॉउटआउट, स्टिकर, फ़ॉन्ट, विभिन्न फिल्टर, टेक्स्ट, ग्रिड और फ्री स्टाइल, और भी कई सारे फीचर शामिल है।

आप कोलाज फोटो को हाई रेजोल्यूशन में सेव करके अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, स्नैपचैट, व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर शेयर कर सकते हैं।

ऐप साइज25 MB
ऐप रेटिंग5/5
ऐप रिव्यु500+
ऐप डाउनलोड50T+

FAQs:

Q: सबसे पॉपुलर फोटो जोड़ने वाला ऐप कौन सा है?

Ans: इस पोस्ट में बताए गए सभी ऐप काफी पॉपुलर है लेकिन सबसे ज्यादा PicsArt AI Photo Editor ऐप को डाउनलोड किया गया है।

Q: फोटो जोड़ने वाला ऐप से कितने फोटो एक साथ जोड़ सकते हैं?

Ans: आप इन ऐप से एक साथ 10 से भी ज्यादा फोटो को एक साथ जोड़ सकते हैं।

Q: क्या फोटो जोड़ने वाला ऐप से एडिटिंग भी कर सकते हैं?

Ans: हाँ, अगर आप थोड़ी बहुत एडिटिंग भी करना चाहते हैं तो इन ऐप से कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में मैंने आपको Photo Jodne Wala Apps के नाम और उन सभी ऐप के बारे में रिव्यु देने की कोशिश किया हूँ। मुझे उम्मीद है की आपको सभी ऐप अच्छे लगे होंगे और आप इसे अपने अनुसार डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर आपको ऊपर बताए गए ऐप या किसी भी जानकारी से रिलेटेड कोई सवाल पूछने हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। इस पोस्ट को अपने फ्रेंड्स के साथ भी जरूर शेयर करें।

ये भी पढ़ें:

Please Share

Leave a Comment