Photo Saaf Karne Wala Apps 2024 (फोटो साफ करने वाला ऐप)

क्या आप भी अपने फोटो को गोरा और क्लियर दिखाने के लिए Photo saaf karne wala apps ढूंढ रहे हैं? लेकिन अभी तक कोई सही और काम का app मिला नहीं है।

कई बार होता क्या है, जब भी हम मोबाइल या कैमरा से फोटो क्लिक करते हैं तो फोटो की क्वालिटी कुछ खास पसंद नहीं आती या फिर फोटो में कुछ ना कुछ कमी महसूस होती है।

जिसकी वजह से हमें फोटो क्लीन करने वाले ऐप की जरूरत पड़ती है तब हम प्ले स्टोर पर apps search करने लग जाते हैं लेकिन उनमें से एक भी app काम नहीं आते।

तो आज हम आपको इस लेख में एक से ज्यादा फोटो साफ करने वाले ऐप के बारे में बताएंगे। अगर आपको app की पूरी लिस्ट चलिए तो लेख को अंत तक पढ़ना होगा।

हमारा यह लेख आपके लिए काफी मददगार हो सकता है तो चलिए शुरुवात ये जानने से करते है की फोटो साफ करने वाला ऐप्स क्या है।

फोटो साफ़ करने वाला ऐप क्या होता है?

फोटो साफ करने वाले ऐप को सरल शब्दों में समझा जाए तो इसकी मदद से किसी भी फोटो ही क्वालिटी बढ़ाई जा सकती है फोटो या इमेज की कमियों को दूर किया जा सकता है।

अपने सेल्फी में मेकअप लुक दिए जा सकते हैं और अगर किसी फोटो का बैकग्राउंड आपको पसंद नहीं आ रहा है तो इस ऐप की मदद लेकर आसानी से बैकग्राउंड रिमूव किए जा सकते हैं।

सबसे खास बात ये है की काली और धुंधली (blur) फोटो को साफ कर गोरा बनाया जा सकता है। फोटो साफ करने वाला ऐप क्या-क्या काम करता है यह तो आप समझ गए होंगे।

चलिए आगे के खंड में सबसे अच्छा फोटो साफ करने वाला ऐप कौन सा है उसकी लिस्ट के बारे में जानते हैं जो आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जायेंगे।

फोटो साफ़ करने वाला ऐप (Photo saaf karne wala apps)

Photo Saaf Karne Wala Apps

फोटो साफ़ करने वाला ऐप या कई फोटो एडिटिंग ऐप्स आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेंगे लेकिन हमने कुछ खास और पॉपुलर फोटो साफ़ करने वाला ऐप चुनकर उनके नाम लिस्ट में ऐड किए है।

लेकिन उससे पहले हम अपने रीडर्स को एक बोनस टिप्स देना चाहते है अगर आपके मोबाइल फोन से ही फोटो धुंधली आती है तो आप इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते है –

कई बार हम फोटो ही सही से नही ले पाते है जिसकी वजह से फोटो काली या धुंधली आती है इसलिए जब भी आप फोटो क्लिक करे तो Time Screen पर टैप करके Exposure और Focus को manually अपने अनुसार Adjust करने की कोशिश करें।

इससे आपकी फोटो में लाइट बैलेंस्ड रहती है और फोटो साफ क्लीन और बेहतर नजर आयेगी। चलिए अब जानते है आखिर सबसे अच्छा फोटो साफ करने वाला ऐप कौन सा है?

Piscart

फोटो साफ करने वाला ऐप में सबसे पहले हमने PicsArt को रखा है क्योंकि 1 बिलियन प्लस डाउनलोड को देखकर ही आप पता लगा सकते हैं कि यह ऐप कितना ज्यादा यूज़फुल है।

यह फोटो तो साफ करेगा ही साथ ही इस ऐप की मदद से आप प्रो लेवल की एडिटिंग भी कर पाएंगे। कहने का मतलब यह है की इस ऐप का इस्तेमाल करना अगर आप सीख जाते हैं तो इससे आप हर तरह की फोटो, बैनर, कवर, इमेज तैयार कर सकते हैं।

PicsArt ऐप की मदद से बैकग्राउंड को रिमूव करना भी काफी आसान है यह खराब से खराब फोटो को कुछ ही देर में साफ कर देता है, क्लीन कर देता है।

बात करें इसमें मौजूद फीचर की तो इसमें Collage, Clean up Pic, Remove object, Re touch selfie, Quick flip and crop photos etc. मिल जाते हैं।

अगर आप इस ऐप को पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे समझने में थोड़ा टाइम लग सकता है लेकिन अगर आप एक बार सीख जाते हैं, तो दूसरे किसी अप की जरूरत नहीं पड़ने वाली है।

आप चाहे तो इस ऐप को सीखने के लिए Youtube Tutorial का सहारा भी ले सकते हैं। PicsArt आपके लिए काफी ज्यादा काम का यूजफुल app होगा।

ऐप साइज54 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु1Cr+
ऐप डाउनलोड100Cr+

B612 Photo Editor

B612 फोटो एडिटिंग ऐप यह इतना यूजफुल है, इसमें इतने अच्छे-अच्छे फीचर हैं जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। इस ऐप में ज्यादा प्रो एडिटिंग की जरूरत नहीं पड़ती है। यह एक क्लिक में Photo clean karne wala app है।

जब आप B612 ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेते हैं तब यह आपके मोबाइल फोन में रह ही जायेगा यानी की यह ऐप आपको इतना पसंद आयेगा की इसे Uninstall करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

क्योंकि यह फोटो तो साफ करेगा ही साथ ही इसमें 1500 से भी ज्यादा स्टिकर मौजूद है जिसका इस्तेमाल आप अपने फोटो को अच्छा दिखने में कर सकते हैं। फोटो साफ करने का यह ऐप लोगों को इतना पसंद आया है की रेटिंग देखकर ही आप पता लगा सकते हैं।

ऐप साइज133 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु71L+
ऐप डाउनलोड50Cr+

Remini – AI Photo Enhancer

Remini फोटो की क्वालिटी बढ़ाने के लिए बेस्ट ऐप है। यह बेकार फोटो को कुछ ही देर में hd बना देता है। इस ऐप की खास बात यह है कि यहां पर खुद से फोटो एडिट करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

मतलब की Remini AI टेक्नोलॉजी आधारित है इसमें सिर्फ फोटो add करने की जरूरत होती है। फिर यह खुद से ही फोटो को Processing करके तैयार कर देता है।

साथ ही फोटो की पिक्सल बढ़ा देता है जिसे आप Before and After करके देख सकते हैं। इसके बाद जो फोटो साफ हो जाता है तो उसे डाउनलोड करने की जरूरत होती है।

इस ऐप के और भी दूसरे फीचर की बात करें तो इसमें Black and White फोटो को भी कलरफुल बनाने का ऑप्शन मिलता है।

ऐप साइज70 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु31L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

Snapseed

फोटो को क्लीन करने का बहुत ही पॉपुलर ऐप है क्योंकि इसमें मिलने वाले कुछ फीचर इतनी ज्यादा यूज़फुल है जो आपके फोटो में नई जान डाल देगा।

Snapseed में खास बात यह है की इसमें pc software से भी ज्यादा ऑप्शन मौजूद है, अन्य दूसरे फोटो साफ करने वाले ऐप के मुकाबले फास्ट काम करता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे Snapseed गूगल द्वारा बनाया गया ऐप है और यह गूगल का प्रोडक्ट है तो शानदार तो होगा ही। यह ऐप दिखने में चाहे सामान्य लगे लेकिन काम तेजी और बेहतरीन तरीके से करता है।

ऐप साइज24 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु16L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

Photo Lab Picture Editor & Art

Photo Lab Picture Editor & Art काफी पॉपुलर ऐप है जहाँ आप अपने फोटो को अच्छे से एडिट कर सकते हैं और अपने फोटो को अच्छे से साफ़ कर सकते हैं।

इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है।

यहाँ आपको कई फीचर्स मिलते हैं जिसमें Neural Art Styles, Photo Frames, Realistic photo effects, Photo Collages, Photo Montages, आदि शामिल हैं।

ऐप साइज27 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु47L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

YouCam Perfect

Youcam Perfect एक बहुत ही अच्छे तरीके से फोटो क्लीन करने का ऐप है। इसमें पूरे फेस और बॉडी को एडिट करने के फीचर दिए गए हैं।

यह पहले से लिए गए फोटो को साफ और सुंदर बना देता है यह ऐप बहुत ज्यादा पसंद किया जाने वाला ऐप है। अपने फोटो को साफ करने या निखारने के लिए आप भी इस ऐप को इस्तेमाल करके जरूर देखे।

कई लोगों को मेकअप इफैक्ट्स अपनी फोटोज में चाहिए होता है इस ऐप की मदद से ये काम भी आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

ऐप साइज97 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु19L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

Lightroom

Lightroom फोटो एडिटिंग ऐप्स एक बेहतरीन ब्लर फोटो ऐप है। यह कुछ चुनिंदा फोटो एडिटिंग की लिमिट प्रदान करता है इसके साथ ही डीप कलर करेक्शन के लिए लाइटरूम सबसे अच्छा ऐप है।

बात करे इसमें मौजूद फीचर्स की तो ये रॉ फाइलों को ब्लर करता है डीप कलर add कर फोटो को सुधारता है इसे आप डेस्कटॉप में भी बेझिझक इस्तेमाल कर सकते है सैकड़ों प्रीसेट मिल जाते है।

धुधली फोटो को साफ करना चाहते है तो इसका इस्तेमाल एक बार जरूर करके देखे क्योंकि इसे खास धुधली, ब्लर फोटो को ठीक करने के लिए बनाया गया है।

ऐप साइज105 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु20L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

Beauty Plus Cam

Beauty Plus Cam ऐप का नाम आपमें से कई लोगों ने इस्तेमाल किया होगा। यह ऐप काफी पॉपुलर है और इस ऐप का इस्तेमाल बहुत सारे लोग कर रहे हैं।

इस ऐप में आप सेल्फी लेते समय कई सारे फ़िल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपके फोटो को नेचुरल तरीकें से फ़िल्टर करता है और आपके फोटो को अच्छे से साफ़ करता है।

Beauty Plus Cam ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है।

इस ऐप में कई सारे फीचर मिलते हैं जिसमें Body shape editor, Auto beautifying, Aesthetic sparkle filter, आदि शामिल है और साथ ही अलग अलग कई सारे एडिटिंग टूल्स है जिससे आप अपने फोटो को साफ़ कर सकते हैं।

ऐप साइज123 MB
ऐप रेटिंग3.8/5
ऐप रिव्यु27T+
ऐप डाउनलोड1Cr+

Pixlr

फोटो क्लीन करने वाला ऐप pixlr के फीचर्स की बात सबसे पहले करते हैं इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद कई फीचर देखने को आपको मिल जाएंगे जैसे: कई इफेक्ट्स, बॉर्डर, बैकग्राउंड, फोटो री टच, स्टीकर आदि।

Pixlr फोटो को क्लीन करने वाला या यूं कहे फोटो को गोरा करने वाला बेहतरीन ऐप है जिसकी रेटिंग भी शानदार है।

ऐप साइज54 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु10L+
ऐप डाउनलोड5Cr+

PhotoTune

PhotoTune एक AI Photo Enhancer ऐप हैं जो आपके पुराने, खराब, और धुंधले फोटो को एक अच्छे हाई क्वालिटी इमेज में बदलता है जो दिखने में काफी आकर्षक लगता है।

इस ऐप की मदद से और AI तकनीक की मदद से आप अपने फोटो को बहुत ही अच्छे से साफ़ कर सकते हैं। इस ऐप में कई शानदार फीचर हैं जिसमें आपको Enhance Pixels, Beautify Camera, HDR, Colorise effect, आदि मिलते हैं।

इस ऐप का इस्तेमाल करना काफी आसान है क्यूंकि इस ऐप में आप केवल एक क्लिक में फोटो एडिट कर सकते हैं। यह आपके फोटो को साफ़ करता है और पुराने लौ क्वालिटी फोटो को AI तकनीक के द्वारा हाई क्वालिटी फोटो में कन्वर्ट करता है।

इस ऐप को 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे प्ले स्टोर पर 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज9 MB
ऐप रेटिंग4.4/5
ऐप रिव्यु61T+
ऐप डाउनलोड50L+

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में मैंने आपको Photo Saaf Karne Wala Apps के बारे में बताया है जिसकी मदद से आप अपने पुराने और धुंधले फोटो को साफ़ कर सकते हैं।

मुझे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आए होंगे और ऊपर बताए गए सभी ऐप अच्छे लगे होंगे और आपको सभी ऐप के बारे में जानकारी समझ आ गयी होगी।

आप इस पोस्ट को अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर करें ताकि वे भी अपने पुराने फोटो को अच्छे से साफ़ कर सकें और अपने साथ उन फोटो के द्वारा यादें रख सकें।

FAQs:

Q: धुंधली तस्वीरों को कौन सा ऐप ठीक करता है?

Ans: धुंधली तस्वीरों को फोटो साफ़ करने वाला ऐप ठीक करता है। अगर आपके पास धुंधली फोटोज है और उन्हें Clear दिखाना या साफ करना चाहते है तो हमारे अनुसार आपको PicsArt photo editing app का इस्तेमाल करके देखना चाहिए।

Q: फोटो साफ करने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

Ans: फोटो साफ करने के लिए इस लेख में ही आपको कई फोटो साफ़ करने वाला ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है इसके अलावा Fotor और Beauty makeup जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते है।

Q: सबसे अच्छा फोटो ऐप कौन है?

Ans: Inshot, Lightroom, Airbrush, Photoshop exercise photo editor इत्यादि, सबसे अच्छा फोटो ऐप है जिन्हे 4 स्टार से ऊपर की रेटिंग मिली हुई है।

ये भी पढ़ें:

Please Share

Leave a Comment