PM Suryoday Yojana 2024

हमारे देश में आम नागरिकों के लिए सरकार द्वारा कई सारे योजनाएं समय समय पर शुरू किए जाते हैं जिससे खासकर मध्यम और गरीब परिवार को ज्यादा से ज्यादा सुविधा प्रदान किया जा सकें।

उसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में हो रहे श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से लौटने के बाद एक नई योजना पीएम सूर्योदय योजना को शुरू करने का ऐलान किया गया है।

अगर आप भी उनलोगों में से आते हैं जो महंगे बिजली बिल भरते भरते परेशान हो चुके हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए जिससे आप भी इस योजना के बारे में सभी जानकारी जान सकें और इस योजना का लाभ ले सकें।

PM Suryoday Yojana क्या है?

पीएम सूर्योदय योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में एक बहुत ही उपयोगी योजना है जिसका मकसद गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों के घरों में सोलर पैनल लगवाकर बिजली प्रदान करना है।

इस पीएम सूर्योदय योजना के जरिए देश के एक करोड़ गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के घरों की छत पर सोलर पैनल लगवाकर उन्हें बिजली प्रदान किया जाएगा और महंगी बिजली बिल से छुटकारा दिया जाएगा।

इस योजना के तहत भारत सरकार द्वारा आम नागरिकों के घरों की छत पर सोलर पैनल लगवाए जाएंगे। इसके लिए भारत सरकार ने करोड़ों रुपए का बजट निर्धारित कर लिया है और योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया को भी शुरू किया जा चुका है।

देश में रहने वाले गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए महंगी बिजली बिल भर पाना काफी मुश्किल होता था और इसी समस्या का समाधान निकालने के लिए सरकार ने इस योजना का ऐलान किया है। सरकार द्वारा सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी।

PM Suryoday Yojana के लिए पात्रता:

  • आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास बिजली कनेक्शन होना चाहिए।
  • आवेदक के पास खुद का घर होना चाहिए।
  • आवेदन फार्म जमा करने वाले व्यक्ति के पास सोलर पैनल लगवाने हेतु जगह उपलब्ध होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति गरीब और मध्यम वर्ग से ही होना चाहिए।

PM Suryoday Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज:

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बिजली का बिल
  • राशन कार्ड

PM Suryoday Yojana के लाभ:

  • इस योजना से गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को महंगे बिजली बिलों से राहत मिलेगी।
  • इस योजना के तहत प्रति परिवार 300 यूनिट तक बिजली की बचत की जा सकती है।
  • योजना के अंतर्गत आम नागरिकों के घरों की छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जिससे अपनी जरूरत के हिसाब से फ्री में बिजली का इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • इस योजना में भारत सरकार सब्सिडी पर सोलर पैनल प्रदान करेगी, जिससे कि आम नागरिक को आधी से भी कम कीमत पर सोलर पैनल प्राप्त हो जाएंगे।
  • इस योजना के तहत सोलर पैनल की मदद से बिजली मिलेगी जिससे पर्यावरण को भी प्रदूषण से बचाया जा सकेगा।

PM Suryoday Yojana के लिए आवेदन प्रक्रिया:

  • सबसे पहले आपको पीएम सूर्योदय योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा और रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको आवेदन लिंक पर क्लिक करना है।
  • आवेदन फार्म में मांगी जा रही सभी जरूरी जानकारी को भरना होगा।
  • योजना से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे और सभी जानकारी चेक करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक जमा हो जाने के बाद इसका प्रिंटआउट निकालकर रख सकते हैं।

पीएम सूर्योदय योजना और पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में क्या अंतर है?

कई लोगों को पीएम सूर्योदय योजना और पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बीच अंतर नहीं समझ पाते हैं और इन दोनों योजना को एक ही समझ लेते हैं लेकिन ये दोनों अलग अलग योजना है।

पीएम सूर्योदय योजना में घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर बिजली बिल प्रदान किए जाएंगे और वहीं पीएम सूर्य घर योजना में मुफ्त बिजली प्रदान किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:

Please Share

Leave a Comment