सरकार द्वारा महिलाओं और कन्याओं के सशक्तिकरण के लिए कई सारे योजनाएं लाए जाते हैं। आज हम उन्हीं योजनाएं में से एक बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के बारे में बताने वाले हैं।
इस पोस्ट आपको मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से बताए जाएँगे जिसमें योजना के पात्रता, जरूरी दस्तावेज, लाभ, उद्देश्य, और आवेदन की प्रक्रिया शामिल है।
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana क्या है?
बिहार सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही छात्राओं को प्रोत्साहित किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत बिहार राज्य की छात्राओं को 50,000 रुपए की धनराशि स्नातक डिग्री प्राप्त करने पर प्रदान की जाती है।
इस योजना का लाभ लगभग 1.5 करोड़ कन्याओं को दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ एक परिवार की अधिकतम दो बेटियां ले सकती है।
इस योजना के अंतर्गत सेनेटरी नैपकिन खरीदने के लिए और स्कूल/कॉलेज की यूनिफॉर्म खरीदने के लिए भी सरकार द्वारा पैसे दिए जाते हैं।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना से संबंधित धनराशि का विवरण:
- सेनेटरी नेपकिन के लिए 300 रूपये
- ड्रेस के लिए 1-2 वर्ष की उम्र में 600 रूपये
- 3-5 वर्ष की उम्र में 700 रूपये
- 6-8 वर्ष की उम्र में 1000 रूपये
- 9-12 वर्ष की उम्र में 1500 रूपये
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए पात्रता:
- लड़कियां बिहार राज्य की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
- एक परिवार की अधिकतम दो बेटियां ही इस योजना का लाभ ले सकती हैं।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए जरूरी दस्तावेज:
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- 10वीं 12वीं और ग्रेजुएशन की मार्कशीट
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लाभ:
- राज्य में पढ़ रही छात्रओं को जिसने ग्रेजुएट की पढ़ाई कर ली है उसे सरकार द्वारा ₹50,000 की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है।
- छात्रओं को सेनेटरी नैपकिन खरीदने और अपनी यूनिफॉर्म खरीदने के लिए भी पैसे प्रदान किए जाएंगे।
- गरीब घर के छात्रओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन फॉर्म भरने से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश
- आवेदन फॉर्म भरने से पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है।
- एक विद्यार्थी एक बार ही आवेदन कर सकता है।
- विद्यार्थी के फोटो का साइज 50 केबी से कम होना चाहिए। निर्धारित आकार 200 × 230 PX है।
- विद्यार्थी के हस्ताक्षर के फोटो का साइज 20 केबी से कम होना चाहिए। निर्धारित आकार 140 × 60 PX है।
- विद्यार्थी के आधार कार्ड की स्कैन पीडीएफ फाइल अपलोड करनी है जिसका साइज 500 केबी या इससे कम होना चाहिए।
- निवास प्रमाण पत्र की स्कैन पीडीएफ फाइल अपलोड करनी है जिसका साइज 500 केबी या इससे कम होना चाहिए।
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी की स्कैन पीडीएफ फाइल अपलोड करनी है जिसका साइज 500 केबी या इससे कम होना चाहिए।
- ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी की स्कैन पीडीएफ फाइल अपलोड करनी है जिसका साइज 500 केबी या इससे कम होना चाहिए।
- आवेदन फॉर्म को सबमिट करने से पहले ध्यानपूर्वक सभी भरी गयी जानकारी चेक कर लें।
- अंत में भरे गए आवेदन फॉर्म की प्रिंटआउट जरूर निकलवा लें।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको बिहार ई कल्याण पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर विजिट करना है।
- होम पेज पर ही आपको मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में आवेदन करने के मिलेंगे, उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने क्लिक हेयर टू अप्लाई का लिंक नजर आ जाएगा, उस पर क्लिक कर दें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जितने मार्क्स आपको आए हैं उन सभी को भरें और कैप्चा कोड भी भरें जिसके बाद लॉगिन के बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा, इसमें कई प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी आपसे पूछी जाएगी।
- जो भी जानकारी आपसे पूछी गई है वह सभी जानकारी आपको सही सही भरने हैं और आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी है।
- अब आपको सारा प्रोसेस करने के बाद आवेदन फार्म को सबमिट कर देना है जिससे आपका फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा।