Mobile Saaf Karne Wala Apps 2024 (मोबाइल साफ करने वाला ऐप)

अपने मोबाइल फोन को इंटरनल डैमेज से बचाने के लिए Mobile saaf karne wala apps की जरूरत होती है। ऐसे में सबसे अच्छा मोबाइल साफ करने का एप्लीकेशन फोन में इंस्टाल करने की जरूरत पड़ती है।

अपने गौर किया होगा जैसे ही कोई नया फोन धीरे धीरे पुराना होने लगता है तो वह हैंग करना शुरू कर देता है, मेमोरी फुल का नोटिफिकेशन बार बार दिखाई देता है। ऐसा क्यों होता है क्या अपने कभी सोचा है?

क्योंकि फोन में वायरस, यूजलेस फाइल जैसा कचरा बनने लगता है, जंक फाइल से फोन तुरंत ही भर जाता है। इसी वजह से फोन स्लो और धीमा काम करने लगता है। तब इन कचरे को साफ करना बहुत जरूरी हो जाता है।

ऐसे में कई लोग तो फोन ही चेंज कर देते है, नया फोन खरीद लेते है लेकिन यह कोई समाधान नहीं हुआ और न ही हर कोई नया फोन खरीद पाएगा। ऐसे में हमारे पास आपके लिए एक ही रास्ता है।

अगर आपके मोबाइल में किसी एप्लीकेशन की वजह से फोन की मेमोरी में cache file बनने लगे है और इसे हटाने के लिए मोबाइल साफ करने वाला सबसे अच्छा ऐप कौन सा है? यह जानना चाहते है, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

मोबाइल साफ करने वाला ऐप क्या है? (Mobile clean karne wala apps)

जैसा की आप जानते है गूगल प्ले स्टोर पर कई एप्लीकेशन मौजूद है। यह ऐप्स काम के तो होते ही है लेकिन यूजलेस ऐप की भी संख्या कम नहीं है।

अपनी जरूरत के अनुसार हम एप्लीकेशन डाउनलोड तो कर लेते है लेकिन उनका इस्तेमाल नहीं करने है। तब फोन के इंटरनेट के जरिए यह आप ऑटोमैटिक अपडेट होते रहते है।

इसकी वजह से फोन के सिस्टम में कई फाइल्स बनने लगती है। यही जंक फाइले ही मोबाइल का कचरा है इनको समय पर नहीं निकला गया तो यह फोन को धीमा और हैंग करना शुरू कर देता है।

इन फाइल्स को हटाने के लिए, Mobile ka kachra saaf karne wala apps की जरूरत पड़ती है। यह ऐप्स बेकार फाइल्स, वायरस को हटाकर मोबाइल स्पीड बढ़ाने का काम भी करते है।

मोबाइल साफ करने वाला ऐप क्या है? यह आपको समझ में आ गया होगा चलिए लेख की ओर आगे बढ़ते हुए लिस्ट और इसकी विशेषताओं के बारे में भी जानते है।

Mobile saaf karne wala apps की लिस्ट:

Mobile Saaf Karne Wala Apps
  1. CCleaner app
  2. 1Top cleaner app
  3. One Booster
  4. Clean MAX 
  5. Files By Google app
  6. Antivirus
  7. Faster Cleaner
  8. Safe Security
  9. Junk Clean 

मोबाइल साफ करने वाला ऐप क्या है? इसकी लिस्ट जानने के बाद अब मोबाइल साफ करने वाला ऐप, Mobile clean karne wala apps की विशेषताएँ जानने की बारी है। आइए जानते है:

1. CCleaner

CCleaner app में मोबाइल के साथ साथ लैपटॉप, कंप्यूटर को क्लीन करने की भी खासियत है। यह मोबाइल का कचरा तो हटाएगा ही साथ ही लैपटॉप, कंप्यूटर के वायरस को खत्म कर देगा। आपको अलग से किसी दूसरे सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इस एप्लीकेशन की खास बात यह है की यह किसी भी डिवाइस का कचरा यानी की जंक फाइल को निकाल फेकता है। यह सबसे अच्छा mobile ko saaf karne wala apps में से एक है क्योंकि यह काम की चीजों को ही फोन में रखता है।

बात करें रेटिंग और टोटल इंस्टॉलेशन की तो 4.3 की रेटिंग और 100+ मिलियन से ज्यादा लोग इसे इंस्टॉल किए हुए है। इसके खास फीचर्स की बात करें, तो गैलरी को ऑप्टिमाइज कर वायरस को हटाता है और बैटरी हेल्थ बढ़ाने में मदद करता है।

ऐप साइज20 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु24L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

2. AVG Antivirus & Security

यह ऐप मोबाइल साफ करने के लिए इतना मददगार है की इसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम ही है। इसमें मौजूद cpu cooler का फीचर वायरस और जंक फाइल्स को सेकंड में ही क्लीन कर देता है।

अगर आपके फोन में मौजूद कोई एप्लीकेशन मोबाइल की बैटरी के लिए नुकसानदायक होता है, तो यह ऐप इसे भी सुरक्षा प्रदान करता है। इसमें मौजूद ऑटोक्लिन का फीचर अनवांटेड ऑब्जेक्ट को रिमूव कर आपके डिवाइस को 100% बूस्ट कर देता है।

मोबाइल से हर वायरस को कचरे की तरह निकाल सकता है। security की चिंता तो आप ना ही करें, इस मामले में भी यह विश्वसनीय और बहुत ही बढ़िया एप्लीकेशन है।

ऐप साइज28 MB
ऐप रेटिंग4.6/5
ऐप रिव्यु73L+
ऐप डाउनलोड10Cr+

3. Files By Google

गूगल एक बहुत ही प्रसिद्ध ब्रांड है जिसे हर कोई जानता है और Files By Google app इसी का प्रोडक्ट है। क्या आप इस सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन का एक्टिव इंस्टॉलेशन जानते हैं? 1B+

जी हां, इस एप्लीकेशन को 1 बिलियन से ज्यादा लोग इंस्टॉल कर चुके हैं। गूगल द्वारा लॉन्च किया गया प्रोडक्ट कितना अच्छा है इसमें कोई शक नहीं है। आइए आपको इसकी विशेषताओं के बारे में बताते है।

पुराना से पुराना मोबाइल डिवाइस जो धीमी गति से चलता है उसके सभी जंक को हटाकर बड़ी आसानी से बूस्ट कर देता है। गूगल का लॉन्च किया गया एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर होने के बावजूद यह पूरी तरह से फ्री है।

यह फोन को स्कैन कर सभी हानिकारक large फाइलों को मोबाइल से हटाता है और स्टोरेज क्लीन करने के साथ ही यह ब्राउज़र को भी क्लीन कर देता है। आप फाइल बाय गूगल का इस्तेमाल एक बार जरूर करके देखे।

ऐप साइज7 MB
ऐप रेटिंग4.4/5
ऐप रिव्यु76L+
ऐप डाउनलोड100Cr+

4. Antivirus: Junk Cleaner Master

यह ऐप secure तो है ही साथ ही कई तरह के डिवाइस प्रोटेक्शन भी प्रदान करता है। इसमें आप मोबाइल के सभी जंक फाइल्स को देख कर चुनकर रिमूव कर सकते है।

अपने अन्य दूसरे डाउनलोड फाइल को कैटेगरी के अनुसार मैनेज कर सकते है। इसमें डुप्लीकेट विडियोज, फोटोज का पता लगा कर उसे हटा सकते है।

Antivirus एप्लीकेशन काफी पॉपुलर और यूजफुल है काफी एडवांस फीचर्स इसमें मौजूद है मोबाइल क्लीन करने के लिए यह बेहतरीन ऐप है।

ऐप साइज13 MB
ऐप रेटिंग4.1/5
ऐप रिव्यु75T+
ऐप डाउनलोड1Cr+

5. 1Tap Cleaner

1Tap cleaner app लोकप्रिय एप्लीकेशन में से एक है इसमें मौजूद फीचर इतने शानदार है की ज्यादातर लोग इसी ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करते है। आइए जानते है।

यह ऐप एस डी कार्ड, मैसेज और टेक्स्ट की वजह से हुए स्टोरेज को बहुत ही अच्छे तरीके से निकाल देता है। आपके मोबाइल की स्पीड को बढ़ा देता है। इस ऐप की मदद से सर्च और ब्राउजर हिस्ट्री को एक क्लिक में क्लीन कर देता है।

अगर आपके डिवाइस का स्टोरेज पूरी तरह से फुल हो गया है, तो यह ऑटोमैटिक क्लीन कर देगा। यह यूजलेस एप्लीकेशन को डिलीट करने की सुविधा प्रदान करेगा।

ऐप साइज5 MB
ऐप रेटिंग4.4/5
ऐप रिव्यु1L+
ऐप डाउनलोड50L+

6. Clean MAX 

मोबाइल साफ करने के लिए Clean MAX App का इस्तेमाल काफी मददगार हो सकता है। इस ऐप की मदद से आप जंक फाइलों को डिलीट तो करेंगे ही साथ ही मोबाइल के हर एक एप्लीकेशन पर लॉक लगाने की सुविधा भी यह प्रदान करता है।

यह काफी पॉपुलर ऐप है इस ऐप की मदद से एसएसडी कार्ड स्टोरेज का स्टेटस और बैटरी हेल्थ का पता चल जाता है। यही इसके खास फीचर है। क्लीन मैक्स आपके फोन के बड़े लार्ज फाइल को ढूंढ कर बड़ी आसानी से क्लीन कर देता है।

ऐप साइज18 MB
ऐप रेटिंग4.0/5
ऐप रिव्यु40T+
ऐप डाउनलोड50L+

7. Faster Cleaner

अगर आप ऐसे एप्लीकेशन की तलास में है जो मोबाइल का कचरा साफ करने के साथ-साथ security और फोन की स्पीड को बढ़ाकर बैटरी हेल्थ को सुधारने का काम करे, तो Faster Cleaner App आपके मोबाइल को साफ करने के लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

इसमें कुछ खास विशेषताएं है जैसे एंटीवायरस, रैम क्लीनर, स्टोरेज क्लीनर के साथ साथ यह सिक्योरिटी का भी ख्याल रखता है। यह फोन से बेकार डाउनलोड फाइल्स को स्टोरेज से हटाकर आपके डिवाइस के स्पीड को बढ़ा देता है।

ऐप साइज27 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु67T+
ऐप डाउनलोड50L+

8. JunkClean 

मोबाइल का कचरा साफ करने के लिए जंक क्लीनर ऐप में फोकस क्लीनर का ऑप्शन दिया गया है जो बड़ी से बड़ी जंक फाइल को डिलीट करने में मदद करता है।

इस एप्लीकेशन के अंदर से वायरस और किसी भी यूजलेस आप को बड़ी आसानी से uninstall किया जा सकता है। यह बेकार फाइल्स को जल्दी से जल्दी आपके मोबाइल फोन से हटा देता है।

ऐप साइज29 MB
ऐप रेटिंग4.0/5
ऐप रिव्यु57K+
ऐप डाउनलोड50L+

9. F-Secure: SAFE & Total

यह एप्लीकेशन अपने खास फीचर्स की वजह से सबसे अधिक लोकप्रिय mobile saaf karne karne ka apps हैं। यह सिर्फ एक क्लिक में डिवाइस से सारे कचरे और वायरस को क्लीन कर देता है।

इसमें एंटीवायरस की विशेषता तो है ही साथ ही मोबाइल के हैंग होने की समस्या को भी ठीक कर सकता है। यह एक सेफ सिक्योरिटी एप्लीकेशन है जो एक Tap में ऑप्टिमिज हो जाता है। 

यह आपके फोन की गति को बढ़ाकर सजेशन सुविधा प्रदान करता है जिसकी मदद से मोबाइल के हानिकारक ऐप्स का पता लग जाता है फिर आप उस एप्लीकेशन को डिलीट कर सकते है।

ऐप साइज16 MB
ऐप रेटिंग4.0/5
ऐप रिव्यु13K+
ऐप डाउनलोड10L+

FAQs: Mobile saaf karne wala app

प्रश्न: फोन क्लीनर ऐप से क्या होता है?

उत्तर: जिन मोबाइल में जंक फाइल, वायरस, मैमोरी फुल जैसी दिक्कत आती है, तो यह फोन क्लीनर ऐप इस समस्या से छूटकर दिलाने का काम करता है।

प्रश्न: मोबाइल को साफ करने के लिए क्या करना पड़ेगा?

उत्तर: सबसे पहले यह सुनिश्चित करें, मोबाइल की ऊपर से साफ करना है या अंदरूनी। मोबाइल के ऊपरी परत को साफ करने के लिए एक मुलायम कपड़े को हल्का गीला करे फिर कवर निकलकर मोबाइल को साफ कर सकते है।

अगर मोबाइल में मौदूर जंक फाइल वायरस को साफ करना है तो इसके लिए आपको प्लेस्टोर पर फोन क्लीनर ऐप मिल जायेंगे, जिनका इस्तेमाल मोबाइल को साफ करने के लिए किया जा सकता है। 

प्रश्न: वायरस साफ करने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

उत्तर: फोन के वायरस को साफ करने के लिए प्ले स्टोर पर बहुत सारे फ्री और पेड ऐप्स मौजूद है या फिर फोन के सिस्टम वायरस को ऑनलाइन साफ करना चाहते है, तो इसके लिए कई Tools भी उपलब्ध है जिनका इस्तेमाल बिल्कुल फ्री है।

प्रश्न: फोन क्लीनर ऐप कितने का है?

उत्तर: फोन क्लीनर ऐप कहें या फिर मोबाइल क्लीनर यह आपको फ्री और पेड दोनो ही सेवा प्रदान करता है। बात करें इन ऐप्स के कीमत की तो जब आप एप्लिकेशन को डाउनलोड कर लेते है तब जाकर कीमत का अंदाजा हो सकता है।

प्रश्न: अपने फोन को फ्री में ऑनलाइन कैसे साफ करू?

उत्तर: बिना कोई ऐप डाउनलोड किए अपने फोन को फ्री में ऑनलाइन साफ करना चाहते है, तो इसके लिए एक फ्री टूल है, जिसका नाम है अवास्ट क्लीनअप। इसका इस्तेमाल फोन को फ्री में साफ करने में कर सकते है।

निष्कर्ष

मैंने आपको इस पोस्ट में Mobile Saaf Karne Wala Apps के नाम बताया हूँ और ऐप से जुडी सभी जानकारी भी बताया हूँ जो आपको अच्छे से समझ आ गए होंगे।

मुझे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आए होंगे और अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कुछ समझ ना आया हो तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।

आप इस पोस्ट को और भी लोगों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी इन ऐप के नाम और ऐप से रिलेटेड जुड़ी सभी जानकारी पता चल सकें।

ये भी पढ़ें:

Please Share

Leave a Comment