Jameen Napne Wala Apps 2024 (जमीन नापने वाला ऐप)

हैलो दोस्तों, अगर आप भी jameen napne wala apps की तलाश कर रहे हैं तो बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं क्योंकि आज के इस पोस्ट में आपको खेत नापने वाला ऐप के नाम और उससे जुड़ी सभी जानकारी मिलेगी।

आपको खेत नापनी हो या फिर खाली जमीन नापनी हो उसके लिए आप इस तरह के ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं जो काफी कम समय में और आसानी से खेत नापने में मदद करेगी।

आज से कुछ सालों पहले खेत या खाली जमीन नापने के लिए ऐप नही हुआ करते थे तो लोगों का बहुत सारा समय इन सब कामों में चला जाता था लेकिन अब यही काम ऐप की मदद से काफी कम समय में और आसानी से हो जाता है।

तो चलिए अब बिना देरी किए प्ले स्टोर पर उपलब्ध टॉप 10 पॉपुलर जमीन नापने वाला ऐप के नाम और उन सभी ऐप के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से जानते हैं।

टॉप 10 जमीन नापने वाला ऐप (Jameen Napne Wala Apps)

jameen napne wala apps

अब चलिए जमीन नापने वाला उन सभी ऐप के नाम और उसके बारे में सभी जानकारी एक एक करके जानते हैं। आप अपने अनुसार किसी भी एक ऐप को डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

1. GPS Fields Area Measure

GPS Fields Area Measure ऐप को इस लिस्ट में सबसे ऊपर रखा गया है क्यूंकि यह ऐप जमीन नापने के लिए काफी पॉपुलर है।

इस लिस्ट में बताए सभी ऐप में इस ऐप को सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया है। आप इस ऐप को बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप इस ऐप के द्वारा अपने जमीन की लम्बाई, चौड़ाई, और एरिया नाप सकते हैं। इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए ऐप के द्वारा जमीन की एरिया को अच्छी तरह से सलेक्ट करके आगे की प्रोसेस करनी है।

ऐप साइज39 MB
ऐप रेटिंग4.5/5
ऐप रिव्यु1L+
ऐप डाउनलोड1Cr+

2. GPS Area Calculator

यह ऐप इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है और इसे दूसरे नंबर पर रखने का कारण है की यह काफी पॉपुलर है और इसे 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है।

इस ऐप में आपको कई सारे फीचर मिलेंगे जिसमें जैसे स्मार्ट मार्कर मोड, मेज़रमेंट एडिटिंग, मेज़रमेंट यूनिट चेंजिंग, सॅटॅलाइट मोड, एरिया सर्च फैसिलिटी, आदि शामिल है।

GPS Area Calculator ऐप का इस्तेमाल जमीन मापन करने के लिए आपको लोकेशन ऑन करना है और मैप में दिख रहे है अपने जमीन को सेलेक्ट करके उसके एरिया को कैलकुलेट करना है।

ऐप साइज15 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु28T+
ऐप डाउनलोड50L+

3. Area Calculator For Land 

Area Calculator For Land ऐप का इस्तेमाल लाखों लोग जमीन नापने के लिए कर रहे हैं और अगर आप भी अपने जमीन नापना चाहते हैं तो इस ऐप को एक बार उपयोग कर सकते हैं।

अगर आपको अपने जमीन को हर तरह से नापना है तो यह ऐप आपको काफी मदद कर सकती है क्यूंकि यह ऐप आपको जमीन की डिस्टेंस, पेरिमीटर, और एरिया नापने में मदद करती है।

इस ऐप को बहुत ही आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है और यह ऐप जमीन को बहुत ही फ़ास्ट, एक्यूरेट, और आसानी से कैलकुलेट करता है। इस ऐप से आप अपने जमीन की एरिया को सेलेक्ट करके आसानी से कैलकुलेट कर सकते हैं।

ऐप साइज8 MB
ऐप रेटिंग4.0/5
ऐप रिव्यु18T+
ऐप डाउनलोड50L+

4. Land Area Measure GPS – GLand

GLand ऐप जमीन की लम्बाई, चौड़ाई, और एरिया नापने में मदद करता है और इस ऐप का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं। यह ऐप बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है जिसका अंदाज़ा आप इसके डाउनलोडिंग देखकर ही पता लगा सकते हैं।

ये ऐप काफी लोगो के लिए फायेमंद है जैसे जमीन बेचने और खरीदने वाले, रियल एस्टेट, किसान, आदि। इस ऐप से जमीन के एरिया को कैलकुलेट करके उसे पीडीऍफ़ फाइल में सेव करके रख सकते हैं।

इस ऐप में जमीन नापने के साथ साथ और भी कई सारे फीचर शामिल हैं जिसका इस्तेमाल आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं। आपको यह ऐप जमीन के एरिया कैलकुलेट करके उसे पीडीऍफ़ फाइल में सेव करने की सुविधा देता है।

ऐप साइज32 MB
ऐप रेटिंग4.1/5
ऐप रिव्यु51T+
ऐप डाउनलोड50L+

5. Distance And Area Measurement

इस ऐप के नाम से ही आपको मालूम पड़ रहा होगा की यह जमीन की डिस्टेंस और एरिया नापने वाली ऐप है। इस ऐप को इस्तेमाल करना काफी आसान है।

यह ऐप आपको GPS की सहायता से जमीन के एरिया को नापने में मदद करेगा और यह ऐप बहुत ही अच्छे से जमीन को नापता है और एक्यूरेट कैलकुलेशन करके बताता है।

अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर से कर सकते हैं। इस ऐप को 10 लाख से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और 4 स्टार से ऊपर की रेटिंग भी दी गयी है।

ऐप साइज6.3 MB
ऐप रेटिंग4.1/5
ऐप रिव्यु9T+
ऐप डाउनलोड10L+

6. Mobile Se Jamin Napna: Map AR

Map AR भी काफी पॉपुलर ऐप है और इस ऐप को लाखों लोग अपनी जमीन नापने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। आप इस ऐप को आसानी से उपयोग कर सकते हैं।

आप अपने किसी भी खाली पड़ी जमीन को इस ऐप के द्वारा आसानी और सटीकता के साथ अपने जमीन को मैप में सेलेक्ट करके नाप सकते हैं।

यह ऐप भी काफी पॉपुलर होने की वजह से इसे गूगल प्ले स्टोर से 10 लाख से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और रेटिंग भी 5 में से 4 स्टार के ऊपर की है।

ऐप साइज7 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु3T+
ऐप डाउनलोड10L+

7. Area Calculator By Testskill

इस ऐप से आप अपने जमीन को ऐप में दिखाए गए मैप के अनुसार सेलेक्ट करके उसे नाप सकते हैं और जमीन का एरिया कैलकुलेट कर सकते हैं।

यह ऐप भी जमीन नापने के लिए काफी पॉपुलर है और आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है।

ऐप साइज23 MB
ऐप रेटिंग4.1/5
ऐप रिव्यु8T+
ऐप डाउनलोड10L+

8. Land Measurement App – Jareeb

Jareeb ऐप का नाम आपमें से कई लोगों ने सुना होगा और आपमें से कई लोगों ने इस ऐप का इस्तेमाल भी किया होगा। यह ऐप इस्तेमाल करने में काफी आसान है और ये जमीन का एक्यूरेट कैलकुलेशन बताता है।

इस ऐप का इस्तेमाल करने का तरीका थोड़ा अलग है और इसके लिए आपको ऐप ओपन करके अपने जमीन के चारो तरफ चले जहाँ तक जमीन नापनी है।

जब आप अपने जमीन के चारो ओर चल लेंगे तब आपके फ़ोन में आपकी जमीन का नपाई हो चुकी होगी और आपका जमीन जितना होगा वो इस ऐप में कैलकुलेट होकर आ जाएगा।

ऐप साइज8 MB
ऐप रेटिंग4.0/5
ऐप रिव्यु2T+
ऐप डाउनलोड10L+

9. Easy Area: Land Area Measure

यह ऐप भी काफी कमाल का ऐप है जिससे आप अपने जमीन नाप सकते हैं। इस ऐप का इस्तेमाल हर कोई कर सकता है क्यूंकि इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।

इस ऐप में शामिल Easy Zoom & Scroll फीचर जिससे जमीन को Zoom कर सकते हैं और इसके Custom Unit फीचर से कोई भी Unit जोड़ सकते हैं।

अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है।

ऐप साइज5 MB
ऐप रेटिंग4.1/5
ऐप रिव्यु8T+
ऐप डाउनलोड10L+

10. AreaCalc – GPS Area Calculator

AreaCalc जिसका पूरा नाम GPS Area Calculator है जो एक जमीन नापने वाला बहुत ही फेमस और शानदार ऐप है। इस ऐप को लाखो लोग इस्तेमाल कर रहे हैं।

इस ऐप का इस्तेमाल आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं और आप अपने जमीन के एरिया को Sq. Meter, Sq. Feet, Hectare, Acre, Guntha में कैलकुलेट कर सकते हैं।

यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है तो आप डाउनलोड करके उपयोग कर सकते हैं। इस ऐप को 1 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है।

ऐप साइज5 MB
ऐप रेटिंग4.9/5
ऐप रिव्यु800+
ऐप डाउनलोड5L+

निष्कर्ष

मैंने आपको इस पोस्ट में 10 ऐसे jameen napne wala apps के नाम बताया हूँ और आपको इस पोस्ट में बताई गयी सभी जानकारी समझ आ गए होंगे।

मुझे उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आए होंगे और अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कुछ समझ ना आया हो तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।

FAQs:

प्रश्न: जमीन नापने वाला ऐप का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं?

उत्तर: जी हाँ, आप इन ऐप का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं।

प्रश्न: सबसे पॉपुलर और शानदार जमीन नापने वाला ऐप कौन सा है?

उत्तर: अभी तक सबसे पॉपुलर और शानदार जमीन नापने वाला ऐप ‘GPS Fields Area Measure‘ है।

प्रश्न: क्या जमीन नापने वाला ऐप जमीन की एरिया को सही सही कैलकुलेट करता है?

उत्तर: हाँ, जमीन नापने वाला ऐप जमीन की एरिया को सही से कैलकुलेट करके देता है।

ये भी पढ़ें:

Please Share

Leave a Comment