Bijli Bill Check Karne Wala Apps 2024 (बिजली बिल चेक करने वाला ऐप)

आज के समय अपने घर के बिजली बिल को ऑनलाइन चेक किया जा सकता है और अगर आप भी बिजली बिल चेक करने के लिए Bijli Bill Check Karne Wala Apps ढूंढ रहे हैं तो बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं।

इस पोस्ट में आपको ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध पॉपुलर ऐप के नाम और उन ऐप के बारे में सभी जानकारी भी डिटेल्स में बताऊंगा।

मुझे जब भी अपने घर की बिजली बिल चेक करने की जरुरत पड़ती है तो इस पोस्ट में बताए गए ऐप में से ही किसी एक ऐप का अपने स्टेट के अनुसार इस्तेमाल करता हूँ।

आप भी अपने स्टेट के अनुसार ऐप को डाउनलोड करके बिजली बिल चेक कर सकते हैं। इस पोस्ट में अलग लग स्टेट के लिए अलग अलग ऐप के नाम बताए गए हैं।

बिजली बिल चेक करने वाला ऐप क्या होता है?

Bijli Bill Check Karne Wala Apps

बिजली बिल चेक करने वाला ऐप आपको अपने घर की बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने में मदद करती है। आज के समय में टेक्नोलॉजी बढ़ने की वजह से घर बैठे बिजली बिल चेक किया जा सकता है।

इन ऐप के द्वारा आप अपने स्टेट के अनुसार गूगल प्ले स्टोर से बिजली बिल चेक करने वाला ऐप डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

टॉप 10 बिजली बिल चेक करने वाला ऐप (Bijli Bill Check Karne Wala Apps)

मैंने इस पोस्ट में 10 ऐसे ऐप के नाम बताए हैं जिसकी मदद से ऑनलाइन बिजली बिल चेक किया जाता है। यह सभी ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और सभी ऐप काफी पॉपुलर और टॉप रेटेड में शामिल है।

1. Mahavitaran

Mahavitaran एक बहुत ही साधारण ऐप है जिसे हर कोई आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। यह ऐप उपभोक्ताओं को महावितरण सेवाओं का लाभ उठाने में मदद करता है।

इस ऐप को पोस्ट में सबसे ऊपर रखा गया है क्यूंकि बिजली बिल चेक करने के मामले में इस ऐप को प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया है।

यह ऐप आपको बिजली बिल चेक करने और उसका भुगतान करने में मदद करता है और इन सभी के अलावा इस ऐप में कई सारे फीचर भी है जिसकी मदद से आप भुगतान की हिस्ट्री चेक कर सकते हैं और बिजली से जुड़ी समस्या का शिकयात भी कर सकते हैं।

इस ऐप को 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज13 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु1L+
ऐप डाउनलोड50L+

2. Suvidha

अगर आप बिहार में रहते हो और आप अपने घर की बिजली बिल चेक करना चाहते हो तो इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ ही नया कनेक्शन, मौजूदा उपभोक्ताओं के लिए बिलिंग, और भुगतान सहित कई और भी सेवाएं का फायदा ले सकते हैं।

Suvidha बीएसपीएचसीएल(BSPHCL) की ऑफिसियल मोबाइल ऐप है जो बिहार के उपभोक्ताओं के लिए बिजली संबंधी सुविधा प्रदान करती है।

अगर आप इस ऐप को डोएनलोड करना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है।

ऐप साइज12 MB
ऐप रेटिंग3.8/5
ऐप रिव्यु37T+
ऐप डाउनलोड10L+

3. Smart Bijlee

Smart Bijlee एमपीपीकेवीवीसीएल(M.P.P.K.V.V.C.L.) के केंद्रीय आईटी सेल द्वारा विकसित किया गया ऐप है और ये जबलपुर में रहने वाले उपभोक्ता के लिए बिजली संबंधी सुविधा प्रदान करता है।

इस ऐप को जिसके द्वारा बनाया गया है उसका नाम M.P.P.K.V.V.C.L है और इसका पूरा नाम ‘Madhya Pradesh Poorv Kshetra Vidyut Vitaran Compay Ltd.’ है।इस ऐप का इस्तेमाल मध्य प्रदेश में रहने वाले लोग बिजली बिल चेक करने के लिए कर सकते हैं।

इस ऐप में कई सारी फीचर शामिल हैं जिसकी मदद से आप अपने घर की बिजली बिल चेक कर सकते हैं और बिल का भुगतान भी कर सकते हैं।

अगर इस ऐप को डाउनलोडिंग की बात करूँ तो इसे गूगल प्ले स्टोर पर 10 लाख से डाउनलोड किया जा चूका है।

ऐप साइज19 MB
ऐप रेटिंग3.3/5
ऐप रिव्यु7T+
ऐप डाउनलोड10L+

4. BijliMitra (Powered By Jvvnl)

BijliMitra जयपुर डिस्कॉम द्वारा विकसित किया गया मोबाइल ऐप है जो ग्राहक के अनुकूल है जिसका उद्देश्य विभिन्न कार्यात्मकताओं की पेशकश करके ग्राहक की अनुभव को बढ़ाना है।

इस ऐप में कई सारे फीचर शामिल हैं जिसमें बिजली बिल चेक करना, बिजली बिल का भुगतान करना, बिल का पेमेंट हिस्ट्री देखना, न्यू कनेक्शन, लोड चेंज, टैरिफ चेंज, प्रीपेड कन्वर्जन, ट्रैक सर्विस जैसी कई फीचर शामिल हैं।

इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 5 में से 4 स्टार की रेटिंग भी दी गयी है।

ऐप साइज12 MB
ऐप रेटिंग3.9/5
ऐप रिव्यु11T+
ऐप डाउनलोड10L+

5. Electricity Bill Check Online

Electricity Bill Check Online ऐप की मदद से आप अपने मासिक बिजली बिल चेक कर सकते हैं और आप अपना ईबिल ऑनलाइन फ्री में चेक कर सकते हैं।

इस ऐप का इस्तेमाल हर कोई कर सकता है यानी की हर राज्य(State) के लोग इस ऐप की मदद से अपने घर की बिजली बिल चेक कर सकते हैं।

इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको केवल अपना रेफरेन्स नंबर डालना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने बिजली बिल की पूरी जानकारी आ जाएगी।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को प्ले स्टोर से 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है।

ऐप साइज9.4 MB
ऐप रेटिंग3.3/5
ऐप रिव्यु2T+
ऐप डाउनलोड10L+

6. Morbijlee (CSPDCL)

Morbijlee छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का ऑफिसियल मोबाइल ऐप है। अगर आप छत्तीसगढ़ में रहते हैं तो इस ऐप की मदद से आप अपने घर की बिजली बिल से रिलेटेड सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से अकाउंट क्रिएट कर लें फिर उसके बाद आप बिजली बिल चेक कर सकते हैं और उसे भुगतान कर सकते हैं।

आपको इस ऐप में कई सारे फीचर मिलते हैं जिसमें पिछले 6 माह की बिजली खपत का पैटर्न, पिछले 6 माह की बिजली बिल भुगतान का विवरण, मीटर रीडिंग, आपातकालीन शिकायत की सुविधा, ऑनलाइन नए कनेक्शन के आवेदन की सुविधा, आदि।

अगर आप छत्तीसगढ़ में रहते हैं तो इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज7.4 MB
ऐप रेटिंग4.3/5
ऐप रिव्यु39T+
ऐप डाउनलोड10L+

7. Southern Power

Southern Power ऐप एक शानदार और उपयोग में बहुत आसान है और इस ऐप से बिजली बिल चेक करना और भुगतान करना भी काफी आसान और सुरक्षित है।

इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपनी मेल आईडी से साइन अप करना है और बिजली बिलों का भुगतान करने के लिए रेफेरेंस नंबर का उपयोग करके रजिस्टर करना होगा।

एक बार जब आप रजिस्टर और लॉगिन कर लेते हैं, तो उसके बाद आप अपने घर की बिजली बिल चेक कर सकते हैं और उसका भुगतान कर सकते हैं।

इस ऐप में कई फीचर शामिल हैं जिसकी मदद से आप बिजली बिल चेक कर सकते हैं, बिल का भुगतान कर सकते हैं, पिछले 12 लेन-देन का भुगतान इतिहास देख सकते हैं, शिकायत दर्ज कर सकते हैं, आदि।

आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने घर का बिजली बिल चेक कर सकते हैं। इस ऐप को 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और रेटिंग की बात करू तो इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग मिली है।

ऐप साइज6 MB
ऐप रेटिंग4.0/5
ऐप रिव्यु20T+
ऐप डाउनलोड10L+

8. DHBVN Electricity Bill Payment

DHBVN ऐप का इस्तेमाल कोई भी बिजली बिल उपभोक्ता कहीं भी और कभी भी कर सकता है। इस ऐप की मदद से बिजली बिल का डिटेल्स देख सकते हैं और उसका भुगतान भी कर सकते हैं।

इस ऐप से अपने घर का बिजली बिल का भुगतान करने के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं।

इस ऐप की मदद से बिजली बिल उपभोक्ता अपना पेमेंट हिस्ट्री भी चेक कर सकते हैं और अपनी पुरानी रसीदें भी देख सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से ई-पेमेंट सेवा से संबंधित शिकायत भी दर्ज कराए जा सकते हैं।

इस ऐप को 5 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और इसे 4 स्टार से ज्यादा की रेटिंग दी गयी है।

ऐप साइज6 MB
ऐप रेटिंग4.1/5
ऐप रिव्यु4T+
ऐप डाउनलोड5L+

9. UP Electricity Bill Check App

अगर आप उत्तर प्रदेश(UP) के रहने वाले हैं तो इस ऐप की मदद से आप अपने घर की बिजली बिल चेक कर सकते हैं और बिजली बिल से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह यूपीपीसीएल(UPPCL) उत्तर प्रदेश का ऑफिसियल ऐप नहीं है। इसमें यूपीपीसीएल बिजली बिल के थर्ड पार्टी के लिंक शामिल हैं। इस ऐप का मकसद आपको बिजली बिल से जुड़ी जानकारी प्रदान करना है।

इस ऐप को 5 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और 4 स्टार रेटिंग भी मिली है।

ऐप साइज2 MB
ऐप रेटिंग4.2/5
ऐप रिव्यु3T+
ऐप डाउनलोड5L+

10. Haryana Electricity Bill Check

यह ऐप हरियाणा में रहने वाले बिजली उपभोक्ता के लिए है जो इस ऐप की मदद से अपने घरों की बिजली बिल चेक कर सकते हैं और उसका भुगतान कर सकते हैं।

यह हरियाणा बिजली बोर्ड का ऑफिसियल ऐप नहीं है। इसमें हरियाणा की कुछ ऑफिसियल वेबसाइटों के थर्ड पार्टी के लिंक हैं। इस ऐप का मकसद आपको बिजली बिल से जुड़ी जानकारी प्रदान करना है।

अगर आप हरियाणा के बिजली उपभोक्ता हैं तो इस ऐप को डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे अभी तक प्ले स्टोर पर 10 हजार से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है।

ऐप साइज2 MB
ऐप रेटिंग4.0/5
ऐप रिव्यु110+
ऐप डाउनलोड10T+

निष्कर्ष

इस पोस्ट में बताए गए सभी Bijli Bill Check Karne Wala Apps के नाम और उन सभी ऐप के बारे में जानकारी अच्छी लगी होगी। मुझे उम्मीद है की आपको पोस्ट में बताए गए सभी जानकारी अच्छे से समझ भी आ गयी होगी।

अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। आपको पोस्ट पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

FAQs:

Q: बिजली बिल चेक करने वाला सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

Ans: इस पोस्ट में बताए गए सभी ऐप अच्छे हैं और आप अपने स्टेट के अनुसार किसी भी एक ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Q: क्या बिजली बिल चेक करने वाला से बिजली बिल जमा कर सकते हैं?

Ans: जी हाँ, बिजली बिल चेक करने वाला ऐप बिजली बिल जमा करने की भी सुविधा प्रदान करता है।

Q: क्या बिजली बिल चेक करने वाला ऐप सुरक्षित है?

Ans: हाँ, बिजली बिल चेक करने वाला ऐप बिल्कुल सुरक्षित है।

ये भी पढ़ें:

Please Share

Leave a Comment